NCC प्रो कबड्डी परवलपुर का आज BDO, DPRO और SHO ने फीता काट किया शुभारंभ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: परवलपुर डाक बंगला के मैदान में आज एनसीसी प्रो कबड्डी प्रबलपुर का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क्लब पटना और बजरंगी वॉरियर्स स्पोर्ट्स क्लब पटना के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स पटना बजरंगी वारिस पटना को 7 पॉइंट से मार दिया जिसमें पाटलिपुत्र स्पॉट को 37 पॉइंट और बजरंगी वारिस को 30 पॉइंट मिले।
कबाड़ी का इस टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग डाक बंगला के ग्राउंड में पहुंचे थे जहां खिलाड़ियों को गर्म जोशी से स्वागत किया गया और उपमुख्यमंत्री द्वारा दोनों खिलाड़ियों के सदस्यों को माला पहनकर उनका स्वागत किया गया वहीं पार्षद अक्षय कुमार ने टूर्नामेंट के विजेता को 21 हजार आप विषय का विजेता को 11 हजार रुपया नगद पुरस्कार देने की घोषणाकी है।
परवलपुर प्रखंड कामाक्षी श्रीवास्तव , प्रखंड BPRO नंदनी प्रिय , थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, मॉडल ऋषव कश्यप, समाज समाज सेवी रंजित सिंह बबलू, चिंटू कुमार, अंकित कुमार बलवंत कुमार मोहित कुमार रोहित कुमार कौशल कुमार छोटू कुमार आदि लोग शामिल हुए।