#nalanda: दुर्गा पूजा में एन सी सी कैडेटों ने किया सेवा श्रम एन सी सी का लक्ष्य है सेवा ही धर्म …. जानिए
दुर्गा पूजा में एन सी सी कैडेटों ने किया सेवा श्रम
एन सी सी का लक्ष्य है सेवा ही धर्म : कर्नल राजेश बाहरी…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: ३८ बिहार बटालियन एन सी सी बिहार शरीफ के कैडेटों के द्वारा दुर्गा पूजा के पांडलो में सेवा कार्य किया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एन सी सी के कैडेटों ने दुर्गा पूजन मेला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सम्पूर्ण कार्यक्रम समदेशी पदाधिकारी कर्नल राजेश बाहरी के मार्गदर्शन एवं एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार के दिशा निर्देश में कराया गया इस सेवा हीं धर्म कार्यक्रम में एस पी एम कॉलेज, किसान कॉलेज, बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल, सोगरा हाई स्कूल,आदर्श हाई स्कूल,नालंदा कौलेजियत हाई स्कूल GDM कॉलेज, हरनौत के लगभग 300 कैडेटों ने मेला को सफल बनाने में मदद किया….
श्रद्धालुओं को पंक्तिब्ध करने प्रसाद वितरण से लेकर अन्य सभी कार्यों में कैडेटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा कैडेटों ने बिहार शरीफ लहेरी थाना के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ये सभी कैडेट दिनांक १० अक्टूबर से १२ अक्टूबर तक सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य कार्यों के लिए सहयोग करेंगें l कैडेटों को परेशानी न हो इसके लिए सूबेदार मेजर लोलिंद्र टीगा एवम ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार रूपेश गुरुंग हमेशा तत्पर हैं …
कर्नल बाहरी ने बताया कि एन सी सी का उद्देश्य हीं समाज की मदद करना एवम लोगों के लिए आदर्श पेश करना है l लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार ने कैडेटों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज के कैडेट कल के भविष्य हैं ये आगे चल कर समाज राष्ट्र सुरक्षा में योगदान देंगे …