November 23, 2024

महिला एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए एन सी सी ने किए सेमिनार

बिहार शरीफ के 38 बिहार बटालियन एन सी सी के द्वारा नालंदा के बटालियन परिसर में महिलाओं एवं बालिकाओं को मानसिक शारीरिक और सामाजिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य|

 

“क्रॉस वो मिल्स” और अस्मिता नामक गैर सरकारी संस्थान के द्वारा बृहत पैमाने पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया| इस गैर सरकारी संस्थान के निर्देशक, शिक्षाविद, लेखिका एवं समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा बक्शी ने जिला स्कूल राणा बीघा और एस एस बालिका स्कूल बिहारशरीफ के बालिका कैडेटों को संबोधित किया, जिसमें बालिकाओं को समाज में अपने आपको सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए उपाय बताएं|

इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा के प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल ए के झा ,एन सी सी पदाधिकारी शशिकांत कुमार जिला स्कूल राणा बीघा की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता कुमारी एस एस बालिका स्कूल बिहारशरीफ की शिक्षिका श्रीमती गीतांजलि देवी और 38 बिहार बटालियन एन सी सी के सूबेदार मेजर बाबूलाल महली इत्यादि मौजूद थे|