November 23, 2024

#nalanda: नवंबर में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम का होगा आयोजन…. जानिए

 

 

 

 

 

 

नवंबर में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम का होगा आयोजन….

देश भर के युवाओं का होगा जुटान…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: नालंदा ।सद्भावना मंच (भारत)के तत्वावधान में
चाइनीज बुद्धिस्ट टेंपल नालंदा के सभागार में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम की तैयारी समिति की बैठक का आयोजन रविवार को 1 बजे दिन से लेकर देर शाम तक किया गया। ।यह बैठक बहुत ऐतिहासिक और शानदार रहा ।
इस मीटिंग में चाइनीज बुद्धिस्ट टेंपल नालंदा के प्रमुख डॉ
धम्मा रत्ना जी का सराहनीय योगदान रहा ।उन्होंने समाज निर्माण हेतु युवाओं को आगे आने का आवाहन किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक में प्रोजेक्ट प्वाइंट ओडिशा के निदेशक डॉ.संग्राम केशरी सामंत राय ने राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों सहित राष्ट्रीय युवा नीति पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवाहन किया ।
वही समाजसेवी दीपक कुमार ने
राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने हेतु रणनीति पर चर्चा किया ।और इस विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर युवा को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई ।
नेशनल यूथ लीडरशिप प्रोग्राम में सद्भावना ,राष्ट्रीय एकता ,पर्यावरण ,पर्यटन ,शिक्षा आदि अहम मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्लान,स्ट्रेटजी बनाई जाएगी ।जिसे केंद्र सरकार के साथ साझा किया जाएगा ताकि पॉलिसी में उसे शामिल किया जाए।
।इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर 2024 तक नेशनल यूथ लीडरशिप प्रोग्राम 2024 का आयोजन नालंदा में किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभावान छात्र सहित अनेकों प्रतिभाशाली और चुनिंदा 100 युवा भाग लेगे।
तैयारी समिति की मीटिंग में विद्वान साथी ,अधिवक्ता,शिक्षाविद् समाजसेवी ,व्याख्याता ,पत्रकार ,अभियंता ,नेशनल अवॉर्डी सहित अनेकों गणमान्य लोग भाग लिए ।कार्यक्रम में प्रेम ,शांति भाईचारा सहित राष्ट्रीय एकता को लेकर जोरदार नारे लगाए गए।
राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्ति आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ.आशुतोष कुमार मानव
ने बैठक में नशा मुक्ति हेतु परकश डाला ।वही प्रधानमंत्री के हाथो स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित रिंकू कुमारी ने मंच द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की ।
मीटिंग में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मून जी,
वरिष्ठ कवियत्री और नव नालंदा महाविहार की शोध छात्रा सोनिया अनंत जी , वरिष्ठ कवियत्री और +2 उच्च विद्यालय अंडवस की प्रभारी प्राचार्या डॉ.रेखा सिन्हा जी , ई. देवेंद्र बाबू , सुरज कुमार , पूर्व रेल प्रबंधक एम के मिश्रा ,पर्वतारोही कृति कुमारी ,
हरित हरनौत के संस्थापक सह पत्रकार भाई रवि जी ,पत्रकार मुकेश जी ,प्रमोद जी,अनिल कुमार ,शंकर ठाकुर ,नवल किशोर सहित दर्जनों गणमान्य लोग भाग लिए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी ने अपने ओजस्वी बातो से समाज में परिवर्तन का
संदेश दिया और युवा शक्ति ,यूथ नेतृत्व के महत्व को बताया ।
और राष्ट्रीय युवा नेतृत्व प्रोग्राम नालंदा में ही आयोजित करने को लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया ।
इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया ।