खबरें टीवी – कहां चल रहा था गोबर गैस प्लान्ट की आड़ में एक मिनी गन फैक्टरी, भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के उपकरण के साथ पांच गिरफ्तार, आइए जानते हैं पूरी खबर
मुँगेर में धरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन
फैक्टरी का पर्दाफाश किया है | और मौके पर से पुलिस ने एक निर्मित
पिस्टल 12 अर्ध निर्मित पिस्टल एवं 15 जिन्दा कारतूस बरामद किया है और इस
मामले में पाँच लोगो को गिरफ्तार किया है |
मुँगेर में इन दिनों पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा
अपराधियों एवं हथियार तस्करो तथा नक्ससलियो की धड़ पकड़ के लिए लगातार मुहीम
चलाई जा रही है ! इसी क्रम में DIG मनु महाराज को सूचना मिली की धरहरा
थाना क्षेत्र में गोबर गैस प्लान्ट की आड़ में लम्बे अरसे से मिनी गन
फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है |
इसी सूचना पर DIG ने एक विशेष टीम का
गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी करवाई तो गुलाब सिंह नामक व्यक्ति के गोबर
गैस प्लान्ट के अंडरग्राउण्ड से निर्मित व् अर्ध निर्मित हथियार एवं
जिन्दा कारतूस साथ हथियार बनाने ढेर सारा औजार बरामद है |
मिडिया को एक प्रेस वार्ता के समय पत्रकारों को बताया की मुँगेर हथियार
निर्माताओं हथियार तस्करी एवं नक्ससलियो के बिच विस्वास दिलाने के लिए
आपरेशन विस्वास चलाया है जिसके तहत ऐसे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के
लिए लगातार कोशिश की जा रही है |