September 20, 2024

ख़बरे टीवी – आखिर कहां और कौन लोगों ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लोगों के आक्रोष झेलने पड़े, उनके गाड़ी के आगे दर्जनों लोगों ने जाने से रोका और रास्ते में सो गए, आइए जानते हैं पूरी खबर

आखिर कहां और कौन लोगों ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लोगों के आक्रोष झेलने पड़े, उनके गाड़ी के आगे दर्जनों लोगों ने जाने से रोका और रास्ते में सो गए, आइए जानते हैं पूरी खबर

सीवान के रघुनाथपुर में आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को नियोजित शिक्षको ने सिर्फ उन्हें घेर ही नही लिया, बल्कि उनकी गाड़ी के आगे सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक जमीन पर लेट गए। दरअसल यह वाकया उस वक्त की है, जब रघुनाथपुर में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में रघुनाथपुर पहुँचे थे, और जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो उन्हें शिक्षकों का आक्रोश झेलना पड़ा।

हालांकि कुछ और स्थानीय भाजपा के नेता बीच बचाव में आये, शिक्षकों को समझाया तब जाकर मंगल पांडेय का रास्ता साफ हुआ। बता दे की नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतन की मांग पर अड़े थे, और आज इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री और उनकी गाड़ी को घेर लिया गया।

Other Important News