September 16, 2024

ख़बरे टीवी – आखिर बिहार के कहां और कैसे लाखों की दवाईयां को पी गए सदर अस्पताल के चूहे, दवा भंडार में दिखी चूहों की चालक चालबाजी, दबंग चूहों को खोजने में जुटा स्वास्थ्य कर्मी, महकमे के सिविल सर्जन – ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

आखिर बिहार के कहां और कैसे लाखों की दवाईयां को पी गए सदर अस्पताल के चूहे, दवा भंडार में दिखी चूहों की चालक चालबाजी, दबंग चूहों को खोजने में जुटा स्वास्थ्य कर्मी, महकमे के सिविल सर्जन – ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

बिहार के कटिहार में लाखों की दवाईयां को पी गए सदर अस्पताल के चूहे, जिला के दवा भंडार में दिखी चूहों की चालक चालबाजी , खुले नव निर्मित दवा भंडार में दबंग चूहों को खोजने में जुटा स्वास्थ्य कर्मी महकमे के सिविल सर्जन ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई| सूबे में चूहों ने पहले पी डाली थी बोतल की बोतल शराब | जहां अब कटिहार के अस्पताल में लाखों की दवाईयां पर कर डाला मुहं साफ|

       कटिहार के सदर अस्पताल में आये दिन अधिकारी और कर्मियों के द्वारा लापरवाही दिखने को मिलता है, अब एक ताजा मामला सामने आया है, दवा भंडारण केंद्र के अलावे खुले में लाखों का दवा जो मरीजों के लिए सरकार ने मुहैया करवाया है, वो सड़ रहा है| स्लाइन जो मरीजों के लिए है, और उसको चूहा पी गया |अस्पताल के अधिकारी सूबे की सरकार पर अपना दोष मढ रहे हैं और बता रहे हैं, कि ज्यादा मात्रा में यहां दवा आ रही है और रख रखाव की कमी है| जिस वजह से चूहा का प्रकोप हो गया है, अब गरीब मरीज या वैसे बीमार लोग क्या करें, लोगों की माने तो वर्तमान सरकार में पहले चूहों ने शराब पिया अब चूहा पीने में लगा है स्लाइन |

एक तरह सूबे की सरकार चरमराई स्वास्थ्य विभाग को सुधारने की खातिर पर्याप्त दवा का भंडारण सरकारी अस्पताल में करने में जुटी है, वही दूसरी तरफ अधिकारी और कर्मी रख रखाव का हवाला देकर सरकार और चूहों को बता रहे हैं जिम्मेवार..वाह रे कटिहार !