ख़बरे टीवी – आखिर बिहार में कहां रिटायर्ड सेना के जवान से उचक्कों ने थैला में रखे तकरीबन 20 हज़ार रुपये उड़ाये, सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद
जवान से उचक्कों ने थैला में रखे तकरीबन 20 हज़ार रुपये उड़ाये, सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद
सीवान में रिटायर्ड सेना के जवान से उचक्कों ने थैला में रखे तकरीबन 20 हज़ार रुपये उड़ा कर आसानी से चलते बने। दरअसल मामला नगर थाना इलाके के मौलेश्वरी चौक की है। जब सेना के रिटायर्ड जवान बलिराम प्रसाद जो कि पक्वलिया के रहने वाले है,उन्होंने अपना पेंशन बैंक से निकाल कर चाय पीने के लिए रुके तभी उनके पीछे पहले से लगे कुछ उच्चको ने उन्हें चकमा देकर 20 हज़ार रुपये रखे थैले को लेकर आसानी से फरार हो गए, हालांकि दो की संख्या में उचक्के थे, जिनकी सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल बलिराम प्रसाद इस घटना की जानकारी नगर थाने में दे चुके है।