ख़बरे टीवी – करोना का जंग जीतकर आया एंबुलेंस ड्राइवर पर फूलों की बारिश
करोना का जंग जीतकर आया एंबुलेंस ड्राइवर पर फूलों की बारिश, कोरोना पॉजेटिव मरीज को पटना अस्पताल पहुचाया था, इस दौरान ये भी हो गया था संक्रमण का शिकार
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) बिहार शरीफ के सदर अस्पताल से 102 एंबुलेंस चालक कर्मी सच्चिदानंद कुमार जो अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं, दिनांक 20 अप्रैल को अजंता होटल के कोरोनटाईन सेंटर से 5 मरीज को पटना ले गए थे, उसी समय इसे संक्रमण हो गया था |
एंबुलेंस चालक कर्मी सच्चिदानंद कुमार का जांच रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आया था, उसी समय एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी एंबुलेंस कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, दिनांक 24 अप्रैल से ही सच्चिदानंद कुमार अजंता होटल के कोरनटाइन सेंटर में इलाजरत था|
जिसकी तीसरी जांच रिपोर्ट 4 मई को नेगेटिव आने के बाद आज दिनांक 5 मई को उसे 14 दिनों के लिए होम कोरोनटाईन में भेज दिया गया, स्नातक अधिकार मंच के संयोजक सह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा सच्चिदानंद कोरोना योद्धा को अंग वस्त्र एवं शॉल देकर साथ में मास्क सेनीटाइजर एवं डिटॉल साबुन देकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भेजा गया|
दिलीप कुमार ने वहां पर उपस्थित नालंदा के सिविल सर्जन से मांग की कि इन एंबुलेंस कर्मियों को रोजाना के हिसाब से पी पी किट मास्क एवं सैनिटाइजर और एंटीबैक्टीरियल किट इन लोगों को उपलब्ध कराया जाए, पूर्व में भी स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा इन लोगों को मास्क सैनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन पूरे जिले के एंबुलेंस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराया गया था एवं आज भी उनके द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर एंबुलेंस चालक कर्मियों के लिए दिया गया, आज एंबुलेंस चालक कर्मी दल के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडे एवं उनके सहयोगियों को द्वारा 102 एंबुलेंस को सजा कर अजंता होटल के कोरोनटाईन सेंटर से सच्चिदानंद कुमार को सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया|
जहां पर उपस्थित जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार नालंदा के सिविल सर्जन अस्पताल के प्रभारी के साथ-साथ एंबुलेंस चालक दल के कई सदस्य के अलावे जनता ने सच्चिदानंद प्रफुल्ल की बरसात कर उन्हें असली कोरोना योद्धा बताया जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सही मायने में कोरोना वेरियर कोरोना योद्धा हमारे यही एंबुलेंस चालक कर्मीगन है, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर, सब कुछ जानते हुए भी कि कोरोनावायरस से प्रभावित मरीज उनके साथ हैं, तब भी यह दिन रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं|
आज के परिवेश में ऐसा देखने को मिलता है कि जिस भी क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमण का मरीज मिलता है उस क्षेत्र में लोग सड़कों पर आना तो दूर अपने घर के दरवाजे एवं खिड़कियां भी खोलने से इंकार कर देते हैं, ऐसी परिस्थिति में भी हमारे यह एंबुलेंस कर्मी सब कुछ जानते हुए भी किया करो ना पेशेंट संक्रमित है, उसके बाद भी उनको उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में तत्परता से लगे रहते हैं, ऐसा नहीं है, कि इनके बाल – बच्चे और परिवार नहीं हैं, यह दिन रात अपने परिवार और अपनी फिक्र किए बगैर सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं|
इसलिए इनसे बड़ा अभी के समय में कोरोना योद्धा कोई भी नहीं है इस अवसर पर स्नातक अधिकार मंच के सचिव उदय शंकर कुशवाहा एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष अमित पांडे सचिव सिकंदर यादव के अलावा कई प्राथमिक केंद्रों के एंबुलेंस चालक कर्मी दल के सदस्य उपस्थित थे|