ख़बरे टीवी – कोरनटाइन सेंटर खाली कराने गए बीडीओ पर हमला बाद में पुलिस चटकाई लाठी
पंचायत सरकार भवन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कोरनटाइन सेंटर खाली कराने गए बीडीओ पर हमला बाद में पुलिस चटकाई लाठी
(ख़बरे टीवी – 9523505786) – पंचायत सरकार भवन को गवसपुर निवासी कौशल पासवान के द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किया हुआ था। संवेदक और भवन निर्माण के पदाधिकारियों के द्वारा कौशल पासवान के कब्जा से मुक्त कराने की कोशिश किया गया, लेकिन सफल नही हो पाए।
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा पदाधिकारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज, 17 मार्च को करवाया था सरकार भवन को कराया गया था खाली|
घटना के बारे में बताया जाता है की पंचायत सरकार भवन, थरथरी (अस्ता) में आ रहे प्रवासी को आवासन के लिए थरथरी बीडीओ निरीक्षण के दौरान पीछे से लाठी से हमला के बाद जख्मी हो गए, जख्मी हालत में ही बीडीओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। निरीक्षण करने के लिए दोपहर को पंचायत सरकार भवन पहुंचे थे, हमला करने वाला व्यक्ति को वहाँ पर मौजूद लोग ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीडीओ तरुण कुमार यादव ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी छात्र एवं मजदूर वर्ग के लोग को रहने के लिए पंचायत सरकार भवन को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया था, भवन के गेट के सामने ही तंबू गाड़कर कौशल कुमार अपने परिवार के साथ रह रहा था। जैसे ही भवन के गेट के अंदर घूंसे तभी कौशल पासवान के परिवार वाले हमसे उलझ गया। समझाने के दौरान ही पीछे से एक लाठी चला दिया जिससे मैं जख्मी हो गया।
जख्मी होने के बाद वहां से सभी लोग भाग खड़ा हो गया।वहां से मौजूद लोग खदेड़ कर एक को पकड़ लिया। इसकी सूचना हिलसा एसडीओ को भी दिया गया। एसडीओ मैत्रेय, डीएसपी इम्तियाज अहमद मौके पर पहुंचकर बीडीओ से जानकारी लिया उज़के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
आपको बता दें कि पिछले जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 17 मार्च को पंचायत सरकार भवन को कौशल पासवान के कब्जे से मुक्त करवा लिया गया था । कब्जे से मुक्त के समय से भवन के गेट के बगल में तंबू गाड़कर रह रहा था।