November 23, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा आज आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें करोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 31- 3 – 20 तक स्थगित रहेगा

 

बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा आज आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें करोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 31- 3 – 20 तक स्थगित रहेगा

 

बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा आज आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें करोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है । यानी जहां ज्यादा जमावड़ा हो लोगों का उससे बचने के लिए यह कदम उठाए गए हैं , जिसके कारण सार्वजनिक परिवहन के साधनों से प्रतिदिन लाखों यात्री राज्य के अंदर एवं बाहर सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं । इन सार्वजनिक परिवहन विभागों में संक्रमण फैलाने की संभावना प्रबल हो जाती है। अतः कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से आम जनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु उचित प्रतीत होता है, कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों के परिचालन को नियंत्रण एवं रेगुलेट किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के आदेश के द्वारा कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक एवं निजी परिवहन के विनियमन यथोचित निर्णय लेने हेतु सचिव परिवहन विभाग को प्राधिकृत किया गया है।

1 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एवं अन्य निजी बस संचालकों द्वारा संचालित सभी मार्गों की अंतर्राज्यीय बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 31- 3 – 20 तक स्थगित रहेगा।

2 राज्य के अंदर बिहार सरकार पथ परिवहन निगम एवं अन्य निजी बस संचालकों द्वारा विभिन्न मार्गों पर संचालित अंतर जिला बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 31-3- 20 तक स्थगित रहेगा, किसी जिले में अपरिहार्य परिस्थितियों होने पर विशेष बसों के परिचालन के संबंध में निर्णय लेने हेतु संबंधित जिला के जिलाधिकारी सक्षम होंगे।

3 राज्य की सभी सीमा में विभिन्न परिवहन प्राधिकारो द्वारा सार्वजनिक परिवहन हेतु निर्गत विभिन्न प्रकार के परमिट यथा स्टेज कैरिज परमिट , विशेष परमिट, ठेका परमिट एवं पर्यटक परमिट के अधीन संचालित किए जा रहे हैं, सभी प्रकार के यात्री बसों का परिचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 31-3 – 20 तक स्थगित रहेगा।