September 16, 2024

ख़बरे टीवी – आक्रोशितों ने थाने किया तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस एक्शन में..थाने के सरकारी कागजात को जलाया कम्प्यूटर तोड़े और थाने के जीप को किया आग के हवाले

बिहार के कटिहार में ..आक्रोशितों ने थाने किया तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस एक्शन में..थाने के सरकारी कागजात को जलाया कम्प्यूटर तोड़े और थाने के जीप को किया आग के हवाले


बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाना में जमकर हुआ बबाल – तोड़फोड़ और आगजनी..
थाने के सरकारी कागजात को जलाया कम्प्यूटर तोड़े और थाने के जीप को किया आग के हवाले..कारण चोरी के केस में वांटेड क्रिमिनल मोहसिन को पुलिस थाना लाकर कर रही थी पूछताछ..  थाने में मोहसिन हार्टअटैक का किया नाटक और हो गया था बेहोश..परिजन और ग्रामीणों ने थाना में मचाया बबाल..
पुलिस 24 घण्टे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुटी|

कटिहार एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि एक केस था चोरी का..उसमे वांटेड क्रिमिनल है मोहसिन..उसको लेकर साढ़े पांच बजे के आसपास यहां लेकर आये तो उसने इस तरह का नाटक किया कि उसकी हार्टअटैक आया हो, उसी के क्रम में उसके जो समर्थक थे लगभग 10-15 की संख्या में आये और उनलोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया कि मर गया..मर गया करके शोर मचाया, बगल में हटिया  (बाजार) चलती थी तो हटिया (बाजार) से काफी लोग ईक्ठ्ठे हो गए, उसी क्रम में यहां घुसकर तोड़फोड़ करी, तोड़फोड़ के क्रम में ही थाने की ही एक थार जीप है उसमें आग लगा दी गई, बांकी थाने के कुछ सामानों की तोड़फोड़ की गई है, सभी को लगभग इडेंटीफाई किया जा रहा है, जिनलोगों ने किया है..आज ही रात में या कल तक पकड़ कर शक्त से शक्त कार्रवाई करेंगे, सबपे कार्रवाई होगी..कुछ लोगों के नाम आये हैं |