September 20, 2024

ख़बरे टीवी – महिला से सोने का चैन स्केचिंग करते हुए अपराधी का लाइव सीसीटीवी फुटेज कैमरे में हुआ कैद, अभी भी है अपराधी पुलिस के हाथ से दूर

चंदना सरकार का फाइल फोटो इस महिला की सोने की चैन अपराधी ने लूट लिया

महिला से सोने का चैन स्केचिंग करते हुए अपराधी का लाइव सीसीटीवी फुटेज कैमरे में हुआ कैद, अभी भी है अपराधी पुलिस के हाथ से दूर हर हमेशा होती रहती है इस तरह की घटना बिहार की हर शहरों में कभी मोबाइल तो कभी चैन तो कभी रुपए से भरा बैग

सोने की चैन अपराधी ने लूट लिया

पटना के शाकंभरी कंपलेक्स में अपराधियों ने एक महिला का सोने का चैन स्केचिंग कर भाग गया, जिसके बाद महिला अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह अपराधी भाग गया,

शॉपिंग कंपलेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरा में अपराधी की तस्वीर कैद हो गई है| महिला चौक थाने में अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है, पूरा मामला 2 फरवरी की शाम का है

जब महिला मार्केटिंग करने के लिए गई थी |तस्वीर में देख सकते हैं महिला चंदना सरकार अपनी बहन बंदना सरकार के साथ शॉपिंग करने के लिए शाकंभरी कंपलेक्स में गई है, उसी के पीछे एक युवक जा रहा है और महिला का चेन झपट कर भाग गया,

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने में जुट गई है, लेकिन अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है|

Other Important News