November 22, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 72 हजार बच्चे गायब हो गए, ढूंढने पर भी इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा…….आखिर क्या हैं मामला आइए जानते हैं पूरी खबर

 

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 72 हजार बच्चे गायब हो गए, ढूंढने पर भी इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा…….आखिर क्या हैं मामला आइए जानते हैं पूरी खबर

बिहार के औरंगाबाद में सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 72 हजार बच्चे गायब हो गए। ढूंढने पर भी इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले 72 हजार बच्चे गायब हो गये हैं . ढूंढने पर भी इनका सुराग नहीं मिल रहा . गायब ये हजारों बच्चे जिले के अलग – अलग प्रखंडों के रहनेवाले हैं .यह पढ़कर शायद आप चौंक रहे होंगे और विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन , यह पूरी तरह सच है . इसका खुलासा शिक्षा विभाग के आंकड़ों से ही हुआ है . जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकित 72 हजार से ज्यादा छात्र – छात्राओं के गायब हो जाने से वरीय अधिकारी भी हैरान हैं .

दरअसल , यह पूरा मामला सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन से जुड़ा है .जिले के सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन का खेल बदस्तूर जारी है . इसी के सहारे सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है . परंतु , जब शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में नामांकित बच्चों का डाटा मेधा सॉफ्ट ( सॉफ्टवेयर ) पर अपलोड किया गया तो फर्जी नामांकन के खेल का भंडाफोड़ हो गया ।