October 31, 2024

ख़बरे टी वी – जवान बना मसीहा फिर एक बार आरपीएफ का , पूर्वा एक्सप्रेस के चपेट में आने से यात्री की जान एक RPF के एएसआई आर के राय ने बचाई

पूर्वा एक्सप्रेस के चपेट में आने से यात्री की जान एक RPF के एएसआई आरके राय ने बचाई। आरपीएफ के एक जवान की सूझबूझ से सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बच गई।

पूर्वा एक्सप्रेस के चपेट में आने से यात्री की जान एक RPF के एएसआई आरके राय ने बचाई। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जाता है कि राजस्थान के चूरु निवासी भगवान प्रजापति पानी लेने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे।

इसी बीच ट्रेन चलने लगी तो वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे। लेकिन यात्री को लड़खड़ाते देख पीछे से आरपीएफ के एएसआई आरके राय दौड़े तथा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर पड़े यात्री भगवान प्रजापति को किसी तरह से खींच कर निकाला।जिससे उनकी जान बच गई। 

आरपीएफ के जवान के इस बहादुरी और सूझबूझ की लोगों ने उनकी प्रशंसा की है।

आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि दुर्घटना की अंदेशा को भागते हुए आरपीएफ के जवान किस प्रकार दौड़ते हुए यात्री को बचाया। सासाराम रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया।

Other Important News