October 31, 2024

ख़बरे टी वी – जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, यह प्रधानमंत्री के विवेक पर निर्भर है

जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, यह प्रधानमंत्री के विवेक पर निर्भर है
जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। यह प्रधानमंत्री के विवेक पर निर्भर है कि वह किसे मंत्री बनाएं। जदयू के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। जब चर्चा होगी तो बता दिया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। जिसमें जनता दल यूनाइटेड मंत्रालय में शामिल होने वाली है। खबरें लगातार सुर्खियों में है। सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे नाम की चर्चा हमेशा से रही है। अभी तक कोई इस संबंध में चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि आरसीपी सिंह आज रोहतास जिला के बिक्रमगंज में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय अध्यक्ष तथा सचिव के सम्मेलन में भाग ले रहे थे। इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Other Important News