ख़बरे टी वी – नालंदा जिले में राजद के द्वारा की गई बंदी में शांति से किया गया विरोध प्रदर्शन, सारे इमरजेंसी सेवाओं के लिए खुले रहे रास्ते
राजद द्वारा बिहार बंद के दौरान पावापुरी रेलवे हॉल्ट के पास राजद नेता देवी लाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक नागरिकता कानून [CAA , NRC] को वापस नहीं लेगा तब तक हम लोग इसी तरह से अपना आंदोलन जारी रखेंगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश संकट में है ।
वही कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे में आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया, तो बिहार शरीफ शहर में लोगों की भीड़ रही वहीं इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे ने भी अपनी भागीदारी दिखाई|
सबसे बड़ी बात इतना भीड़ होने के बावजूद भी इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं किया गया यह है सभ्य नागरिक का परिचय देता है| वही नालंदा के एसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित पूरे जिले के थाना अपने अपने थाना में व पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे जब तक जुलूस वापस नहीं लौटी |
अगर कुल मिलाकर बोला जाए तो नालंदा जिला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया|