ख़बरे टी वी – घर का भेदी लंका ढाए, अपने ही घर में गृहिणी ने करवाई डकैती, दीपनगर थाना ने सात अपराधियों को कर लिया गिरफ्तार
घर का भेदी लंका ढाए,कहावत को चरितार्थ करते हुए, अपने ही घर में गृहिणी ने करवाई डकैती,
मामल नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में पिछले 5 तारीख को एक व्यवसाई के यहां डकैती का मामला हुआ था| जिसमें कुल आठ डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था| जिसके फलाफल दीपनगर थाना ने जिसके पास से लूटा गया सोनी का एलइडी टीवी व 21 हजार के करीब नगद बरामद की गई है, घटना के बारे में सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि घटना को घटित करने के लिए घर की ही पत्नी का तालमेल रहा और उसी के द्वारा पड़ोस में चला रहे एक दुकानदार से उसकी अच्छी बनती थी और उसी के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की घटना का खेल खेली दरअसल बताया जाता है, की गृहिणी सोना के जेवरात की काफी शौकीन थी और पड़ोस में चला रहे पिंटू कुमार के द्वारा भी उसे कई प्रकार के आभूषण मिलते रहे थे, जबकि अपना पति उसे मात्र घर खर्च के लिए पैसे दिया करता था,
जबकि पिंकी देवी लालची किस्म की औरत है और लूट में अपनी हिस्सेदारी भी लेने की बात कही थी|
जिस वक्त लूट हुआ था उस वक्त लूट में ₹700000 सोने चांदी के आभूषण के साथ सोनी का एलइडी टीवी लूटी गई थी, घटना को अंजाम देने के लिए जिस दिन घटना हुई थी, उस दिन पति पत्नी और बेटा अपने ससुराल सास की तबीयत खराब होने की वजह से मिलने गया था |जब शाम में घर आए तो थके होने का बहाना बनाकर घर में खाना नहीं बनाऊंगी कह कर पहले तो अपने बेटे को फास्ट फूड लाने के लिए भेज दी और उसके बाद अपने पति को सब्जी और अंडे लाने के लिए बाजार भेज दी जिस वक्त पति घर में दाखिल होता है, उसी वक्त उसी के साथ साथ लुटेरे भी घर में दाखिल हो जाते हैं और लूट का अंजाम देते हैं पुलिस को दो बातों से उस पर शक गई पहला उस घर की गृहणी पिंकी देवी के नाक और कान के जेवरात को लूटेरे ने छुआ तक नहीं और घर में एक और किराएदार के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर पिंकी ने विरोध किया था जो कि पुलिस के लिए अनुसंधान में शक पर अटक गई और सारा मामले का पर्दाफाश हो गया हालांकि मास्टरमाइंड पप्पू अभी भी फरार है| इस मामले में छापामारी दल में शामिल दीपनगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अनिल कुमार सिंह उमाशंकर मिश्रा एवं महिला ऑफिसर के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे |