ख़बरे टीवी – आजकल सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में डांसर महिला का वायरल वीडियो चर्चा में है जिसमे एक नर्तकी के हाथ में पिस्टल लेकर डांस करना और ……….
आज कल हमारे समाज में एक रिवाज सा होता जा रहा है शादी समारोह में एक नया प्रचलन सा चल रहा है, इसी कड़ी में अभी पिछले दिनों से एक वायरल वीडियो हो रहा है |
जिसमे अक्सर देखने को यह मिल रहा है, कि ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी रिवाल्वर लेकर खुलेआम अश्लील डांस कर रही है, और कानून को ताक पर रख कर सभी नियमो की धज्जियां उड़ा रही है। कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में नर्तकी हाथों में 9MM पिस्टल लेकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रही है। वही बार – बार पिस्टल को एक युवक पर तान दे रही है।
सवाल यह उठता है कि आखिरकार ये रिवाल्वर इस नर्तकी की पास कहा से आये। क्या यह रिवाल्वर लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी यह तो पुलिस को जांच करना होगा। लिहाजा इस नर्तकी को पिस्टल लेकर नाचने का लाइशेंस किसने दे दिया। कुछ ऐसा ही वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हो रहा था, जो जीबी नगर के चारी गांव के ऑर्केस्ट्रा नर्तकी के रूप में चिन्हित किया गया था। लेकिन आज जो वीडियो पिस्टल नर्तकी का वायरल हो रहा है, वह महराजगंज के आकाशी मोड़ की बताई जा रही है|
हालांकि हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है कि यह वीडियो कहा का है।