October 18, 2024

ख़बरे टीवी – नवाचार के माध्यम से स्कूल में छात्रों को शिक्षा का अलख जगाने वाली महिला शिक्षिका सोशल मीडिया की सनसनी बन गयी है।पढ़ाई के नए तरीके अपनाने से जहाँ छात्र लाभान्वित हो रहे हैं वहीं पूरे सूबे नहीं देश में अपनी पहचान स्थापित कर ली है

नवाचार के माध्यम से स्कूल में छात्रों को शिक्षा का अलख जगाने वाली महिला शिक्षिका सोशल मीडिया की सनसनी बन गयी है।पढ़ाई के नए तरीके अपनाने से जहाँ छात्र लाभान्वित हो रहे हैं वहीं पूरे सूबे नहीं देश में अपनी पहचान स्थापित कर ली है।उनके पढ़ाने के तरीके को देश के प्रमुख्य व्यवसायी आनंद महिन्द्रा से लेकर बॉलीवुड स्टार किंग खान शाहरुख खान में ट्वीटर पर उनकी वायरल वीडियो को रिट्वीट किया है।

शिक्षिका रूबी कुमारी
बाँका जिला के बौंसी प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका रूबी कुमारी बचपन से ही वैदिक गणित के प्रति रुचि रखती थी,जो आज भी अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ने के लिये प्रायिग में ला रही है।जिसका परिणाम है कि अपने पढाने के तरीके में नए-नए तरीके ईजाद कर पढ़ाती हैं जो बच्चे को काफी प्रभावित कर रहा है।

शिक्षिका रूबी कुमारी

अपने हाथ को ही कैलकुलेटर के रूप में इस्तेमाल करते हुए गणित के बहुत सारे सवाल को हल करती हैं वहीं 100 से ऊपर के अंकों का गुनफल भी आसानी से निकालने का तरकीब बताती हैं।उनकी मानें तो ऐसे तरीके के चलते गणित जैसे नीरस विषय में भी छात्र अब रुचि से पढ़ाई कर रहे हैं।

शिक्षिका रूबी कुमारी

यहीं नहीं रूबी अपने स्कूल के छात्रों को गणित सहित अन्य विषयों में भी नवाचार के माध्यम से शिक्षित करती हैं।1 से सौ की गिनती से ड्राइंग बनाने के साथ ही A TO Z अल्फाबेट से भी ड्राइंग बनाने की तरकीब बताने की बात कह रही है।इनकीन मानें तो वैदिक गणित के माध्यम से छात्रों को खासकर गणित के विषय में बेहतर परिणाम दिलाया जा सकता है।

शिक्षिका रूबी कुमारी

Other Important News