December 9, 2024

ख़बरे टीवी – आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉभीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे देशवासियों को दीप, मोमबत्ती जलाकर, भारत माता की जयकार लगाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री को लिखें प्रार्थना पत्र

आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉभीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे देशवासियों को दीप, मोमबत्ती जलाकर, भारत माता की जयकार लगाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री को  लिखें प्रार्थना पत्र

नालंदा जिले के राजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि ज्योति कुमार ने एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रार्थना पत्र भेजा है,  जिसमें उन्होंने निम्न उल्लेख की है,

उन्होंने विनम्रता पूर्वक निवेदन के साथ कहा है, कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती तिथि पर आपके द्वारा पूरे हिंदुस्तान में यह आवाहन करवाने की कृपा की जाए, की आगामी 14 अप्रैल यानी, लॉक डाउन के 21 वे दिन के संध्या को 7:30 बजे 5 मिनट के लिए अपने – अपने घरों में दीप. मोमबत्ती जलाएं. साथ ही भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का नारा लगवाने की कृपा करें|


जिससे देश में फैल रहे वैमनस्यता को इस छोटी सी दीप की रोशनी एवं भारत माता की जयकार से पूरा हिंदुस्तान गूंज उठे एवं विश्व में भारत की अखंडता एकजुटता का संदेश जाए|
हालांकि यह पत्र 6 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री के साथ-साथ भारत सरकार के मुख्य सचिव को भी भेजी गई है, देखना यह दिलचस्प होगा कि इस पत्र का जवाब नामा क्या होता है।

Other Important News