ख़बरे टीवी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ” इंकलाबी नौजवान सभा चण्डी, नालंदा ” ने मनाया बेरोजगार दिवस व निकाला मशाल जुलूस, इंकलाबी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष सह राज्यपरिषद सदस्य कॉमरेड विरेश कुमार ने कहा, न रोजगार मिला, न कालाधन वापस आया, न हीं फांसी पड़ा, इनके किये गए हर वादे चुनावी जुमला बनकर रह गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ” इंकलाबी नौजवान सभा चण्डी, नालंदा ” ने मनाया बेरोजगार दिवस व निकाला मशाल जुलूस, इंकलाबी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष सह राज्यपरिषद सदस्य कॉमरेड विरेश कुमार ने कहा, न रोजगार मिला, न कालाधन वापस आया, न हीं फांसी पड़ा, इनके किये गए हर वादे चुनावी जुमला बनकर रह गई.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ” इंकलाबी नौजवान सभा चण्डी, नालंदा ” ने मनाया बेरोजगार दिवस व निकाला मशाल जुलूस।
चण्डी में कार्यक्रम का नेत्रृत्व करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष सह राज्यपरिषद सदस्य कॉमरेड विरेश कुमार ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के लिए छात्र, नौजवानों से वादा किये थे, हमारी सरकार बनी तो हम दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देंगे और इन्होंने कहा था कि देश को बिकने नहीं दूंगा, नोटबंदी में बोले थे की 50 दिन हमें दिजीए अगर हालात नहीं सामान्य हुई तो मुझे चौराहे पर लटका के फांसी दे दिजीएगा, अब न रोजगार मिला, न कालाधन वापस आया, न हीं फांसी पड़ा, इनके किये गए हर वादे चुनावी जुमला बनकर रह गई है।
अब देश के हरेक राष्ट्रीय कम्पनियों को अपने नीजि स्वार्थ के लिए इन्होंने भारत में सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने वाली रेलवे को नीजि हाथों में बेच दिया, साथ हीं साथ पेट्रोलियम, कोल इंडिया, एयर इंडिया, बैंक सभी को इन्होंने बेच दिया और छात्रों नौजवानों बेरोजगारों के साथ जुमले बाजी करते रहे, अब इनके गलत नीतियों के कारण देश अघोषित इमरजेंसी की स्थिति में है और ए कहते हैं सब ‘चंगासी’।
इधर प्रवासी मजदूरों के प्रति घृणात्मक बोल संसद में बोलना ये साबित कर दिया है कि यह सरकार में रहने लायक नहीं है, इन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
छात्र नौजवानों ने मशाल जुलूस में इस तरह नारे लगा रहे थे :-
– युवा मांगे रोजगार नही तो हर महीने दो 10 हजार।
– पीएम मोदी रोजगार दो या इस्तीफा दो।
– बिहार बेरोजगारी में नंबर वन नीतीश-मोदी जवाब दो।
-पिछले छ:वर्षों में कितने लोगों को रोजगार मिला और कितनों की छंटनी हुई,नरेन्द्र मोदी श्वेतपत्र जारी करो।
-रेलवे को बेचना बंद करो,सभी रिक्त पदों को अविलंब भरो।
आदि नारे जैतपुर मोड़ से चण्डी बस स्टैंड गया जहां सभा मे तब्दील हो गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रिपु कुमार, अनुज रविदास, नरेश रविदास, इन्द्र जीत मांझी, इन्द्र जीत रविदास, राजेश रविदास, विशु रविदास, शैलेन्द्र रविदास, रामप्रमोद रविदास, गौरव कुमार, सुरज कुमार, चन्द्र शेखर, सत्रुधन,रौशन, संजीव रविदास, मुकेश रविदास, सुधीर कुमार, निशु, लक्ष्मिकांत, नीतीश कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।