September 16, 2024

ख़बरे टीवी – नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया विद्यालय, स्कूल से सीआरपीएफ के अस्थायी कैम्प को हटाया गया था और कैम्प हटाने के बाद नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम

 नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया विद्यालय, स्कूल से सीआरपीएफ के अस्थायी कैम्प को हटाया गया था और कैम्प हटाने के बाद नक्सलियों ने घटना को अंजाम

गया जिला के बांकेबाजार के थाना क्षेत्र में स्थित सोनडीहा मध्य विद्यालय को बीती रात हथियारो से लैस दर्जनों नक्सलियों ने डायनामाइट लगा कर विद्यालय भवन को किया छतिग्रस्त नक्सलियों के इस कार्यवाई से ग्रामीणों में है दहसत का मौहोल ज्ञात हो कि पिछले 6 फरवरी को इस स्कूल से सीआरपीएफ के अस्थायी कैम्प को हटाया गया था और कैम्प हटाने के बाद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है

वही स्थानीय महिला ने बताया कि हमलोग रात में खाना खाने के लिए बैठे थे तभी बहुत तेज आवाज हुआ इस आवाज को सुनकर हमलोग घर मे ही रह गए बाहर निकल कर नही देखे मगर बाहर से कुछ लोग नारा लगा रहे थे|

वही गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा स्कूल भवन को डायनामाइट लगाकर छतिग्रस्त किया गया है कुछ दिन पहले पुलिस ने नक्सलियों के सक्रिय सदस्य कलावती देवी को गिरफ्तार किया गया है, उसी के बौखलाहट में नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है,


पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर करवाई कर रही है और जो भी इस घटना में सामिल संगठन है उस पर करवाई की जाएगी