October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के धरोहर, 300 पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित, किए वृद्धा आश्रम के लिए अपनी निजी जमीन सरकार को दान

आज बिहार शरीफ के मुख्यालय के बिहार क्लब में जनजीवन हरियाली के तहत पेंशनर सम्मान समारोह सह 19 जनवरी को जनजीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला की सफलता हेतु बैठक की गई इसका आयोजन नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। सांसद कुमार ने सेवानिवृत्त नागरिकों से जल जीवन हरियाली हेतु बनने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने पर विशेष चर्चा किए एवं अपनी ओर से लगभग 300 पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित किए

सांसद श्री कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के धरोहर हैं इन्हें संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है सांसद श्री कुमार ने बताया की वरिष्ठ नागरिक अपने समय में जो हरियाली देखें आज उसी हरियाली की आवश्यकता पृथ्वी को संतुलित रखने की है पेंशनरों ने मांग की कि नालंदा में एक वृद्धा आश्रम बनाया जाए इस पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि हम अपनी निजी जमीन सरकार को दान देकर साथ ही सरकार को पत्र लिखकर इसका निर्माण जल्द करवाएंगे उन्होंने बिहार क्लब में तीन वृक्ष लगाकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिए

साथ ही सब पेंशनरों ने भी अपने घर में एक एक वृक्ष लगाने और दूसरों को लगाने की प्रेरणा देने की शपथ भी ली श्री कुमार ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सोच को जमीन पर उतारने जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा और 19 तारीख को सड़क पर उतर कर पूरे परिवार के साथ मानव श्रृंखला बनाने का अनुरोध किया

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता चंद्रसेन प्रसाद उर्फ गांधी जी ने किया मौके पर तस्लीमुद्दीन जी सुरेश प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद मालती सिन्हा नियमत खातून चांद खान हरेंद्र चौधरी संजय कुमार सिन्हा विवेकानंद सविता शशिकांत टोनी सुजीत कुमार अमित कुमार अधिवक्ता अविनाश कुमार सनी कुमार नीतीश कुमार सुधीर कुमार जयंत शर्मा राज कुमार राजू पुरुषोत्तम पांडे नवीन कुमार आदि लोग उपस्थित थे

Other Important News