December 4, 2024

ख़बरे टीवी – सूर्यनगरी औगारीधाम में आस्था का महान चैती छठ पर्व पर कोरोना का लॉकडाउन, सरकार के आदेशों को छठव्रती व भक्त श्रद्धालु लोग कर रहे हैं पालन

सूर्यनगरी औगारीधाम में आस्था का महान चैती छठ पर्व पर कोरोना का लॉकडाउन, सरकार के आदेशों को छठव्रती व भक्त श्रद्धालु लोग कर रहे हैं पालन

मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा ) – कोरोनावायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन का असर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम में शनिवार से लगने वाली लोक आस्था का महान चार दिवसीय चैती छठ पर्व पर देखने को मिला, 28 मार्च शनिवार से लोक आस्था का महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है, ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम में राज्य समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में चैती छठ पर्व के मौके पर लोग पहुंचकर भगवान भास्कर का अर्घ प्रदान करते थे ,चार दिवसीय छठ पर्व के प्रथम दिन से ही लोगों का आना शुरू हो जाता था ,

लोग तालाब में स्नान कर नहाए खाए के साथ छठ पर्व की शुभारंभ करते थे, मेला सज धज कर तैयार रहता था, लेकिन शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाले पर्व के प्रथम दिन औगारीधाम में सन्नाटा पसरा रहा ,एक भी छठ व्रती लोग देखने को नहीं मिला, कोरोना वायरस को लेकर सरकार व जिला, प्रखंड प्रशासन द्वारा छठव्रतियों व भक्त श्रद्धालुओं से अपील किया गया है, कि इस बार लोग अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व मनाये, प्रखंड क्षेत्र के धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम ,पिरोजा,धुरगाव ,धनगांवा, उस्मानपुर आदि सूर्य मंदिर तालाब घाटों पर काफी संख्या में लोग जुटकर भगवान भास्कर का अर्घ्य प्रदान करते थे, लेकिन इन सभी सूर्य मंदिर तालाबों पर इस बार पर्व के प्रथम दिन एक भी छठब्रती लोग देखने को नहीं मिला, सरकार व जिला, प्रखंड प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को लोग सख्ती से पालन कर रहे हैं|