November 23, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा के दसवे दौरे के क्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान मुंगेर पहुँचे और पत्रकारों के सामने कहा

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा के दसवे दौरे के क्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान मुंगेर पहुँचे और पत्रकारों के सामने कहा, कि आजादी के 70 सालों बाद भी बिहार अभी पिछडा हुआ है प्रदेश बना हुआ जरूरत है लम्बी छलांग लगाकर बिहार को विकसित बनाना है।
 लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान इन दिनों बिहार फस्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले हुए हैं। चिराग पासवान ने 21फरबरी 2020 को बिहार के वैशाली जिले से इस यात्रा की सुरुआत की थी, अब तक 9 जिलो का भर्मण कर चुके हैं। 10वे जिले के दौरे पर वो मुंगेर पहुँचे है। मुंगेर पहुँचने के बाद किला परिसर स्तिथ परिसदन में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि, इस यात्रा लक्षय है, बिहार को फस्ट बनाना है, इस यात्रा के क्रम में बिहार के 38 जिलो का भ्रमण करेगें और वहाँ की समस्याओ से रुबरु होंकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराए, 

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर मीडिया के माध्यम से सबसे पहले जन्मदिन मुबारकबाद दी उसके बाद कहा कि, आजादी के स्तर पर सालो बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है, हमे जरूरत है, लम्बी छलांग लगाने की और बिहार को विकसित बनाने की उन्होंने मिसाल के तौर पर कहा कि, मैंने अब तक कई जिलों की यात्रा की, अधिकांश जिलो में पुलिस विभाग के 100 नम्बर काम नही करता हुआ पाया है, एसी स्तिथि में बिहार में अपराध पर कैसे लगाम लगेगा ।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 14 अप्रैल 2020 को पटना के गांधी मैदान में होनेवाले रैली की तैयारी में जुटे हैं, और 14 अप्रैल को लोजपा गांधी मैदान से पार्टी घोषणा पत्र 2020 जारी करेगी । इसके बाद उन्होंने कहा कि हम इस बार 2020 विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हम हर एक सीटो पर हम मजबुती से काम कर रहे हैं, और संभावित प्रतियस को तीन माप दंड दिए गए हैं, 243 सीटो की तैयारी का मतलब यह है, कि जहाँ पर पार्टी के लोग हैं, उनकी जीत के साथ NDA गठबंधन में जिन सीटो पर भाजपा या jdu उम्मीदवार लड़ रहे हैं, उनकी जीत भी सुनिश्चि हो,
चिराग पासवान के मुंगेर पहुचने पर नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर उनका घयरोव किया। इसके बाद मुंगेर में NRC, CAA, NPR का विरोध कर रहे लोगो ने भी अपनी बातें सरकार तक पहुचाने के लिए एक ज्ञापन चिराग पासवान को दिया ।