September 16, 2024

ख़बरे टीवी – पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात शराब माफिया बैजू महतो पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया

वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया एनकाउंटर … एनकाऊंटर में शराब माफिया बैजू महतो की ढ़ेर …

 वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात शराब माफिया पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया| शराब माफिया की पहचान बैजू महतो जो पिछले कई वर्षों से वैशाली पुलिस के नाक में दम कर रखा था| अचानक लालगंज थाना के तिनपुलवा के के नजदीक अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहा था|

तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैजू महतो एवं उसके साथी को पकड़ना चाहा , उसी बीच शराब माफियाओं के तरफ से पुलिस के ऊपर गोलीबारी कर दी गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी शराब माफियाओं के ऊपर गोलियां चलाई जिसमें बैजू महतो वहीं पुलिस की गोली से ढेर हो गया,

इतना ही नहीं उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है, जो लालगंज थाना के पकरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है| इन दोनों अपराधियों के ऊपर वैशाली जिले के लगभग थानों में कई कांड दर्ज है|