ख़बरे टीवी – बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु से करीब 1400 मजदूर या कामगारों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु से करीब 1400 मजदूर या कामगारों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
नीचे दिए गए ब्लू लाइन को टच करें और वीडियो में देखें
http://khabretv.blogspot.com/2020/05/khabre-tv-news-labor-special-train.html
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर काफी लेट तमिलनाडु से चल कर गया के रास्ते बिहारशरीफ पहुंचे श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिसमें वहां के करीब 1400 मजदूर इस ट्रेन से आए जहां रेलवे प्लेटफार्म पर सभी के बारी – बारी से थर्मल स्कैनिंग कर उनके गंतव्य स्थान के लिए बसों से रवाना किया गया।
इस ट्रेन में नालंदा सहित नवादा जहानाबाद आरा समस्तीपुर कई और जिलों के श्रमिक पहुंचे अपने गृह वतन|
वहां से आए मजदूरों की माने तो या कामगारों की माने तो जब वहां लॉग डॉन की वजह से काम बंद हो गया, तब वहां रह रहे मजबूर मजदूरों को खाने व रहने की किल्लत होने लगी, कई किरायेदारों को तो मकान मालिक ने 1 महीने का किराया माफ कर दिया, उसके बाद उन्हें पैसे के लिए तंग करने लगे, वहां रह रहे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था|
जिसके वजह से यह लोग अपने गृह जिला में आना चाहते थे, कई लोगों ने बताया कि अगर हमें यहां ही काम मिल जाएगा, तब हम वापस नहीं जाएंगे और अगर नहीं मिला और समय सही रहा तो हमें फिर वापस जाना होगा।
साथ ही अगर जिला प्रशासन की इंतजामों के बारे में बोला जाए तो और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए तो नगारा अपने आप में खुद बयां करता है।