November 22, 2024

ख़बरे टीवी – डॉ रवि रंजन ऑल इंडिया मेडिकल नीट पीजी परीक्षा में विहार में चौथा स्थान प्राप्त कर नालंदा का नाम रोशन किया, एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त किया था

डॉ रवि रंजन ऑल इंडिया मेडिकल नीट पीजी परीक्षा में विहार में चौथा स्थान प्राप्त कर नालंदा का नाम रोशन किया, एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त किया था, डॉ रवि |

बबलू पत्रकार की रिपोर्ट , एकगर सराय (नालंदा)– एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता अशोक कुमार पांडेय के पुत्र डॉक्टर रविरंजन ने ऑल इंडिया मेडिकल नीट पीजी परीक्षा 2020 में पहले प्रयास में सफलता हासिल कर विहार राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर नालन्दा जिला का मान बढ़ाया है, वे 1200 में 939 वा रैंक प्राप्त किया है, नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना से एमबीबीएस ऑनर्स व गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त किया था, अभी नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना से ही इंटर्नलशिप कर रहे हैं, अपनी सफलता का श्रेय माता सुभीता कुमारी, पिता अशोक कुमार पांडे एवं दादा शिक्षाविद रामानन्द पांडे को दिया है, माता प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक है, पिता अशोक कुमार पांडे एक दैनिक समाचार पत्र एकंगरसराय के पत्रकार है, वही दादा हाई स्कूल हेडमास्टर से सेवानिवृत्त है, इन लोगो ने डॉ रविरंजन को अनुशासन में रखकर लक्ष्य पाने तक मेहनत करते रहने का गुरुमंत्र दिया है, डॉ रविरंजन ने कहा कि मै सर्जन बनकर राज्य व देश की लोगो की सेवा करना चाहता हूँ, डॉ रविरंजन की सफलता पर बधाई – अखिल भारतीये सरोतरी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, राजमन्ती पांडेय, समाजसेवी बिनोद यादव, राजीव प्रसाद सिंह, नवलकिशोर यादव, टुनटुन यादव, किशोरी बिंद, रामलखन पासवान समेत दर्जनों समाजसेवी, शिक्षाविद,लोग शामिल हैं