September 16, 2024

ख़बरे टीवी – जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ततपरता से टला विस्थापित सिपेड के छात्रों का आत्मदाह का प्रयास

पुलिस की ततपरता से टला विस्थापित सिपेड के छात्रों का आत्मदाह का प्रयास

झारखंड के बोकारो में आत्मदाह करने आए विस्थापित सिपेड के छात्रों को बोकारो जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आत्मदाह करने के प्रयास पर रोक लगा दिया । बोकारो जिला के बीएसएल एडीएम बिल्डिंग के सामने आत्मदाह करने का प्रयास विस्थापित सिपेड के छात्रों द्वारा किया गया। जिसे बोकारो पुलिस ने विफल कर दिया हैं।

विस्थापित पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह करने पहुंचे थे विस्थापित। जहां पुलिस और मजिस्ट्रेट ने उन्हें रोक दिया और बीएसएल के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करवाया । तब जाकर मामला शांत हुआ।आंदोलन से जुड़े लोग बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की कर रहे है मांग। जिसकी अंतिम वार्ता के लिए तिथि होगी निर्धारित। इस मौके पर मजिस्ट्रेट, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन समेत कई अधिकारी पहुंचे गए। एडीएम बिल्डिंग के समक्ष किसी तरह के अनहोनी से निजात पाने के लिए एव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन, एम्बुलेंस, की गाड़ियों को भी मंगवाया गया |