ख़बरे टी वी – जगह जगह लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना कारगिल चौक से नालन्दा कारगिल चौक बिहार शरिफ तक के लिए चला साइकिल यात्रा बिहार शरिफ पहुँची
पटना कारगिल चौक से नालन्दा कारगिल चौक बिहार शरिफ तक के लिए चला साइकिल यात्रा बिहार शरिफ पहुँची।
जगह जगह लोगों ने किया जोरदार स्वागत
नालन्दा 17 दिसम्बर जल जीवन एवं हरियाली जागरुकता साइकिल यात्रा पटना से चल कर कारगिल चौक बिहार शरिफ पहुँची जिसका नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी सदस्यता मो कमाल परवेज़ ने किया यात्रा 15 दिसम्बर को कारगिल पटना से शुरू हुई थी
बिहार शरिफ पहुँचने के बाद मो कमाल परवेज़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने जल जीवन एवं हरियाली को एक मिशन के रूप में लिया वे हमेशा समाजिक सरोकार के कार्य पर जयादा ध्यान देते हैं चाहे शराब बंदी हो दहेज प्रथा वाल विवाह हमेशा समाजिक कार्यों के लिए काम किया है।
अब माननीय मुख्यमंत्री जी का पुरा ध्यान जलवायु परिवर्तन पर ध्यान दिया है और पुरा बिहार को हरा भरा करने का जिम्मा लिया है
इसी लिए हमलोगों का भी जिम्मेदारी बनती माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यों बढ़चढ कर हिस्सा ले और माननीय मुख्यमंत्री जी का दिल से साथ दे ।
मो कमाल परवेज़ ने कहा जलवायु परिवर्तन से पुरे दुनिया का मौसम खराब हो रहा है मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह पेड़ को बचा रहे और पेड़ लगा रहे सुखा तालाब नहर कुआँ को पुनः जीवित करने का काम कर रहे हैं
माननीय मुख्यमंत्री ने दुसरा हरित क्रांति ला दिया है
मो कमाल परवेज़ ने केन्द्र सरकार से नितीश कुमार जी समाज पर्यावरण के कामों को देखते हुए भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करना चाहिए।
साइकिल यात्रा के समापन के अवसर कारगिल चौक बिहार शरिफ में जद यू दलित प्रकोष्ठ के सैकड़ों समर्थकों ने लोगों का जबरदस्त सवागत किया।
साइकिल यात्रा में मो कमाल परवेज़ के साथ – साथ दर्जनो साइकिल सवार मौजूद थें। जिसमें प्रमुख लोगों में पंकज मालाकार, मनोज कुमार, राजा गुप्ता, कलिम आलम, सिता राम दास, राम प्रवेश कुमार, रोहित कुमार सिन्हा, रविन्द्र चौधरी, मुकेश पासवान, सुजित कुमार, आशीष कुमार, विश्वनाथ यादव, रणविजय पासवान, राहुल राज|