September 20, 2024

ख़बरे टीवी – आखिर क्या ऐसी बात हो गई जिसे लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री आग बबूला होकर डांटते हुए सीधे एसडीपीओ से कहा की इस एएसआई को सस्पेंड करें आइए जानते है पूरा मामला

सीवान – बिहार के राज्यपाल फागु चौहान एक अस्पताल के शिलान्यास में पहुँचे है, उनके सिक्युरिटी में लगे चैनपुर के एएसआई गणेश चौहान ने कला एवं संस्कृति मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अंदर हॉल में प्रवेश से रोक दिया, बस फिर क्या था इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आग बबूला हो गए और डांटने लगे और एसडीपीओ से कहा कि इसे जल्द सस्पेंड कीजिये।

जी हां मौका था अस्पताल के शिलान्यास का जहां बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित राज्य के कई आला अधिकारी के साथ-साथ संबंधित मंत्री कला एवं संस्कृति मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जो कि दोनों राज्यपाल के काफी दूर थे उसी वक्त सिक्योरिटी में लगे एस आई ने दोनों मंत्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया

जिसे देख स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपना आपा खोते हुए सीधे एसडीपीओ से कहा कि यह कैसा पदाधिकारी है जो मंत्री को नहीं पहचानता इसे जल्द से जल्द सस्पेंड करें ताकि ऐसी गलती दोबारा ना कर सके|

एएसआई गणेश चौहान

Other Important News