September 16, 2024

ख़बरे टीवी – गया के बाँकेबाजार में बालू माफ़ियाओ को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ा, महिलाओं ने जमकर चप्पल से की पिटाई

गया के बाँकेबाजार में बालू माफ़ियाओ को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ा, महिलाओं ने जमकर चप्पल से की पिटाई।

गया के बाँकेबाजार प्रखंड के रौशनगंज में बालू माफ़ियाओ और ग्रामीण के जमकर झडप हो गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने सुनील कुमार और अनिल कुमार को खदेड़ा। जिसमे सुनील कुमार किसी तरह वहा से भागने में सफल रहा उसके बाद पकड़े गए अनिल कुमार को गॉव की महिलाओं ने जमकर चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी।

ग्रामीणों का कहना था कि बालू के उठाव से गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है। ग्रामीणों के द्वारा मना करने के बाबजूद बालू माफ़ियाओ के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है।