September 16, 2024

ख़बरे टीवी – बजरंग दल व एबीवीपी के कार्यकर्ता ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार के ठहराव स्थल को गंगाजल व हवन कर किया शुद्ध

बजरंग दल व एबीवीपी के कार्यकर्ता ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार के ठहराव स्थल को गंगाजल व हवन कर किया शुद्ध।

 नालंदा जिला में विगत दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे लेकर कन्हैया कुमार 1 दिन पूर्व ही पावापुरी के श्वेतांबर जैन मंदिर में रात गुजारने के लिए ठहराव का इंतजाम किया गया था और ठीक उसके दूसरे दिन बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम आयोजित की गई थी, परंतु जिला के बजरंग दल व एवीबीपी के कार्यकर्ता उस स्थल को अशुद्ध मानते हुए आज शुद्धीकरण हेतु पूरे परिसर में गंगाजल का छिड़काव कर शुद्धि करण किया, साथ ही उसी स्थान पर सभी लोगों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन का भी आयोजन किया ताकि अशुद्ध स्थान को शुद्ध किया जा सके।

सभी कार्यकर्ता ने कन्हैया कुमार के जहां आने से लेकर जाने तक के स्थानों को घूम घूम कर गंगाजल का छिड़काव किए वही छिड़काव करते हुए जय श्री राम और वंदे मातरम का नारा लगाते दिखे, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता कुंदन कुमार का कहना था कि, जो व्यक्ति हमारे भारत के लिए टुकड़े-टुकड़े और आजादी का नारा लगाता हो वह निश्चित तौर पर हमारे देश के लिए अच्छा तो कभी नहीं सोच सकता, यह लोग अलगाववादी हैं और इस देश में अशांति फैलाने के लिए पैदा हुए हैं, इसी वजह से हम ऐसे व्यक्ति को देशद्रोही मानते है और इसी वजह से इस व्यक्ति के जाने के बाद सारे परिसर को हम लोगों ने गंगाजल वह हवन के माध्यम से शुद्ध किए|