December 6, 2024

ख़बरे टीवी – 350 किलो गांजा बरामद, चुकुन्दर भरे ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था, बाजार में इस गाँजे की कीमत लगभग 35 लाख बतायी जा रही है

 350 किलो गांजा बरामद, चुकुन्दर भरे ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था, बाजार में इस गाँजे की कीमत लगभग 35 लाख बतायी जा रही है.

मुरलीधर प्रसाद केशरी, इसलामपुर ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा के इसलामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के मलिकसराय स्थित कालीस्थान के पास एक ट्रक पर लदे लगभग साढ़े तीन सौ किलो गाँजा बरामद किया।

बताया जाता है कि गाँजा को कई बोरे चुकंदर के बीच ढक कर छीपा दिया गया था। मौके से ट्रक के चालक फरार जबकि खलासी रोहित कुमार की हुई गिरफ्तारी , यह गांजे का खेप उड़ीसा से पटना जा रहा था, हम आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद ऐसी मादक पदार्थ की बिक्री जोरों पर चल रही है|

वही बाजार में इस गाँजे की कीमत लगभग 35 लाख बतायी जा रही है, यह माना जा रहा है कि नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।