December 9, 2024

ख़बरे टीवी – पटना आईआईटी के बिहटा कैंपस में 11वा अन्वेशा फेस्ट 2020 का हुआ आगाज, जिसका उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एवं पटना आईआईटी के निर्देशक प्रो.पुष्पक भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया

पटना आईआईटी के बिहटा कैंपस में 11वा अन्वेशा फेस्ट 2020 का हुआ आगाज, जिसका उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एवं पटना आईआईटी के निर्देशक प्रो.पुष्पक भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया

राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहारा स्थित पटना आईआईटी के बिहटा कैंपस में पटना आईआईटी के तरफ से तीन दिवसीय अन्वेशा फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एवं पटना आईआईटी के निर्देशक प्रो.पुष्पक भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम के दौरान आईआईटी के बच्चो को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा की यहां आकर काफी अच्छा लगा|

वही युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी को सही बताते हुए लोगों को ख़ासकर युवाओं को इससे दूर रहने की हिदायत देने के साथ यह भी बताया की शराब और नशा से लोगो की चेतना खत्म हो जाती है इसलिए कल के भविष्य सुरक्षित रखने के लिए नशे से दूर रहे और अपने परिवार को खुशहाल रखे।


वहीं आईआईटियन को अपने जीवनी के बारे में बताते हुए अपने जीवन में किस तरह संघर्ष करके यहां तक पहुंचा इंसान के अंदर अगर चाहत हो तो वो कुछ भी कर सकता है ।वहीं आईआईटी पटना के निर्देशक प्रो. पुष्पक भट्टाचार्य ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर भेंट किया ।
कार्यक्रम में आये राजस्थान के बाडमेर से राजस्थानी संगीतकार के गीतों पर आईआईटियन झूम उठे।वही तीन दिन चलने वाले आईआईटी कॉलेज अन्वेशा फेस्ट में आज मशहूर कॉमेडियन विपुल गोयल और डीजे रिया अपनी प्रस्तुति दिया ।

वही इस फेस्ट में देश भर से आये विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अंत में डीजी रिया पर बच्चो ने खूब झूमा।पटना आईआईटी के छात्र-छात्रओं ने बताया कि काफी अच्छा आयोजन है और खूब मस्ती भी किए और यह भी बताया कि डीजीपी सर ने जो जो बातें बताई वो हम सब अपने जीवन में जरूर लाएंगे।

Other Important News