ख़बरे टीवी – देश के 75 स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे झंडे को फ़हराया गया है और आने वाले दिनों में अन्य स्टेशनों पर भी तिरंगा फहराने की योजना
देश के 75 स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे झंडे को फ़हराया गया है और आने वाले दिनों में अन्य स्टेशनों पर भी तिरंगा फहराने की योजना
बेगूसराय रेलवे स्टेशन के ठीक सामने आज 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे को फ़हराया गया । केंद्र सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम सहित रेलवे सुरक्षा बल के वरीय पदाधिकारी सहित सैकड़ों जवान मौजूद रहे । इस मौके पर झंडे को सलामी भी दी गई ।
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी देश के 75 स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे झंडे को फ़हराया गया है और आने वाले दिनों में अन्य स्टेशनों पर भी तिरंगा फहराने की योजना है । गिरिराज सिंह ने कहा कि आज जरूरत है देश के अंदर बैठे वैसे दुश्मनों को चिन्हित करने की जिनकी नजर इस तिरंगे पर है और वह देश को टुकड़े-टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ।
लेकिन इतना तय है कि ऐसा कोई भी असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगा।