October 18, 2024

आक्रोशित लोगों ने लुटेरों की पिटाई कर बाइक को किया आग के हवाले

छपरा के भारतीय स्टेट बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप संचालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, शरीर में लगी गोली, संचालक ने रुपयों से भरा बैग बैंक में फेंक बचाया लाखों रुपया, एक अपाची पर तीन अपराधी थे सवार, अपराधियों की मोटरसाइकिल को आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आग के हवाले, पुलिस पहुंची मौके पर कर रही हैं मामले की जांच, सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने किया पीएमसीएच रेफर, घटना से लोग है आक्रोशित.

यह घटना छपरा के भारतीय स्टेट बैंक में पैसा जमा करवाने के क्रम में घटी जहां लुटेरे ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारा, वही संचालक ने पैसे से भरे बैग को बैंक के अंदर फेंक दिया ताकि लुटेरे आसानी से उस पैसे को ना ले जा सके और ऐसा हुआ भी पंप संचालक को गोली लगने के बाद स्थानीय सदर अस्पताल प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद घायल संचालक अत्यधिक जख्मी होने के कारण छपरा सदर अस्पताल ने अच्छे इलाज हेतु पटना के पीएमसीएच भेज दिया।


वही इस घटना क्रम में स्थानीय लोगों ने भागते हुए लुटेरों को जो कि गोली चलाने के बाद भागने में लड़खड़ा गए, जिसका फायदा स्थानीय लोगों ने लपक कर पकड़ लिया और साथ ही साथ लुटेरों की जमकर पिटाई कर डाली, वही लुटेरों अपनी खैर माने कि स – समय पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद पुलिस के जवान ने लोगों से पीटते लुटेरे को अपने संरक्षण में ले लिया |

हालाकी मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने अपने पिस्टल को हवा में लहराते हुए पिटाई कर रहे, लोगों को लूटेरे से दूर रखा |अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बिहार में एक और मामला मॉब लीचिंग का बन जाता परंतु जैसे ही पुलिस की गाड़ी लुटेरों को इलाज हेतु अस्पताल ले गई उसी बीच स्थानीय लोगों ने लुटेरे के अपाचे मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया |

Other Important News