October 18, 2024

ख़बरे टी वी – राजधानी के ज्ञान भवन स्थित सभागार में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया

 

 ख़बरे टी वी – राजधानी के ज्ञान भवन स्थित सभागार में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रधान सचिव, डीजीपी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा नशा से मुक्ति और शराबबंदी का यह हमकदम मैं हिम्मत चाहिए जो हमारे मुख्यमंत्री ने कर दिखाया।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मैं हर हाल मे शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा आगामी 21 जनवरी को फिर से शराब मुक्ति को लेकर मानव श्रंखला पूरे बिहार में बनाई जाएगी, जो पिछली वार के श्रृंखला का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी। साथ ही उन्होंने शराबबंदी के गड़बड़ी रोकने के लिए सभी पुलिस के बड़े पदाधिकारी एवं डीजीपी को यह आदेश दिया। सप्ताह में वह 5 दिन आधे घंटे का एक मीटिंग करें। जिससे पूरे जगह की जानकारी मिल सकें।किस-किस जगह शराबबंदी को लेकर गड़बड़ी हो रही है और उसकी पूरी जानकारी सभी थानों में और पुलिस अधिकारियों के बीच रहे। इस दौरान अच्छे कार्य करने पर जीविका दीदीयों को सम्मानित किया गया।

Other Important News