December 6, 2024

ख़बरे टी वी- पूर्व शिक्षा मंत्री सह जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन पर नालंदा यूथ आईकॉन सह समाजसेवी रितेश कुमार ने जताया दुख ………

पूर्व शिक्षा मंत्री सह जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन पर नालंदा यूथ आईकॉन सह समाजसेवी रितेश कुमार ने जताया दुख ।

ख़बरे टी वी – 9334598481 जनता दल यूनाइटेड के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री रहे मेवालाल चौधरी जिन्होंने भागलपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद को भी सुशोभित किया आज उनके निधन हो गया। मेवालाल चौधरी कोरोना से संक्रमित पिछले 3 दिन पहले हुए थे ।उसके बाद उनका इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

जहां उन्होंने तकरीबन 4:30 बजे अंतिम सांस ली। मेवालाल चौधरी के निधन पर नालंदा यूथ आईकॉन सह समाजसेवी रितेश कुमार ने कहाँ खबर सुनकर मैं बहुत आहत हुँ। मेवालाल चौधरी की मृत्यु से मुंगेर एवं बिहार कि राजनीति में अपूर्ण क्षति हुई है। मैं निजी तौर पर अपने अभिभावक और मार्गदर्शन को खोया है।

उनके यूं ही चले जाने से मैं स्तंभ हूं ।और सोच रहा हूं कि हे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।मैं विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं ।और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ।मैं उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं।