• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नालंदा डाक मंडल का सम्मान, 22 अक्टूबर को PLI ड्राइव में 5 करोड़ प्रीमियम का लक्ष्य..

Bykhabretv-raj

Oct 18, 2025

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नालंदा डाक मंडल का सम्मान, 22 अक्टूबर को PLI ड्राइव में 5 करोड़ प्रीमियम का लक्ष्य..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: नालंदा डाक मंडल ने डाक जीवन बीमा (PLI) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। हाल ही में हुए मूल्यांकन में PLI प्रीमियम संग्रह के क्षेत्र में नालंदा मंडल पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नालंदा डाक मंडल के कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार ने सभी डाककर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि —

“यह सफलता टीम भावना, समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम है। हम सबने मिलकर यह सिद्ध किया है कि नालंदा मंडल हमेशा देश में अग्रणी रहेगा।”

उन्होंने आगे बताया कि अब मंडल ने 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशेष PLI ड्राइव में 5 करोड़ रुपये के प्रीमियम संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी डाककर्मी पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं।

इस अवसर पर डाक निरीक्षक श्री रमाशिष प्रसाद, श्री रजित कुमार रजक, श्री विकास राय, श्री इंद्रेश विक्रांत, तथा श्री मनीष आनंद (प्रधान डाकघर, बिहारशरीफ के पोस्टमास्टर) सहित सभी डाककर्मी उपस्थित थे।

डाक जीवन बीमा (PLI) योजना, भारत सरकार की एक प्रमुख बीमा योजना है, जो कर्मचारियों एवं नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। नालंदा मंडल की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है।