October 19, 2024

खबरें टी वी : नालंदा पुलिस की अपील , सच्ची एवं महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने वालों को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.. जानिए पूरी ख़बर

नालंदा पुलिस की अपील , सच्ची एवं महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने वालों को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 31 मार्च 2023 को रामनवमी की जुलूस के पश्चात बिहारशरीफ शहर में लहेरी थाना क्षेत्र में होने वाले उपद्रव से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जो अब सामान्य है। इस उपद्रव के शुरू होने के कारणों, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों तथा इसमें शामिल व्यक्तियों की पुलिस पहचान कर अनुसंधान के माध्यम से कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में अबतक 15 प्राथमिकी दर्ज तथा 141 गिरफ्तारियाँ हो चुकी है। त्वरित तथा सटीक अनुसंधान के लिए नालंदा पुलिस आम नागरिकों से सहयोग की उम्मीद करते हुये अपील करती है कि जिस किसी व्यक्ति के पास उपद्रव से संबंधित कोई भी विडियो, सी०सी० टीवी फुटेज, फोटोग्राफ, सोशल मीडिया स्क्रीनशॉट अथवा लिंक उपलब्ध हो, वो उसे पुलिस अधीक्षक, नालंदा के व्हाट्सप नम्बर 9431822972, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नालंदा के व्हाट्एप नम्बर – 8544428440 पर अथवा ई-मेल sp-nalanda-bih@nic.in पर शेयर कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसी सूचना शेयर करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही सच्ची एवं महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने वालों को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Other Important News