November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा कमिटी का हुआ पूर्नगठन, दुकानदारों को ‘” अतिथि देवो भव “‘ के मार्ग पर चलना होगा, तभी नालंदा एक अच्छा पर्यटक स्थल बन पाएगा  ….

 

नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा कमिटी का हुआ पूर्नगठन, दुकानदारों को ‘” अतिथि देवो भव “‘ के मार्ग पर चलना होगा, तभी नालंदा एक अच्छा पर्यटक स्थल बन पाएगा  ।

 

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य कुमार की रिपोर्ट – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा की बैठक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित म्यूजियम के समीप की गई । जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार उर्फ नारो सिंह ने की ।

मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मंच के जिला संयोजक सह बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कमेटी का पुनर्गठन करते हुए , नारो सिंह को अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर सिंह, पप्पू यादव मुखिया को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया है।

 

 

वही श्री विनोद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार उर्फ बंटी को सचिव, मुन्ना कुमार यादव को कोषाध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी में मुन्ना पासवान, पिंटू यादव ,विनय यादव, पप्पू राम, अजीत कुमार राम, प्रमोद कुमार ,सोहन कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, जितेंद्र चौधरी एवं रोहन सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन किया है।

संगठन का विस्तार करते हुए डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि है। यहां प्रतिवर्ष देश-विदेश के लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं । पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करना एवं हर संभव सहयोग प्रदान करना दुकानदारों का धर्म बनता है कारण पर्यटक ही हमारी पूंजी है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के अधिकारियों से मिलकर सभी दुकानदारों का सर्वे कराकर पहचान पत्र व प्रमाणपत्र बनवाकर टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करवाया जाएगा ताकि बिहार सरकार व भारत सरकार के द्वारा विभिन्न तरह के योजनाओं का लाभ मिल सके।

डॉ पासवान ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में असंगठित कामगारों ,वेंडरों कर्मचारियों को संगठित कर विकास की मुख्यधारा में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । डॉक्टर पासवान ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।


नवनिर्वाचित संरक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि संगठन के द्वारा हमें जो भी जिम्मेवारी दी गई है, मैं उसे तत्परता व लगनशीलता से कार्य को पूरा करूंगा। इस अवसर पर संजय कुमार, पूर्व सैनिक कर्मवीर कुशवाहा,रोहन सिंह, संजीव कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, बंगाली सिंह, गोलू कुमार ,राम कुमार, सुरेश कुमार ,संजीव कुमार सहित सैकड़ों दुकानदार मौजूद थे।

 

Other Important News