September 20, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा की बैठक चीनी बौद्ध मंदिर नालंदा में की गई…… जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा की बैठक चीनी बौद्ध मंदिर नालंदा में की गई । जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद फिरोज ने की। मौके पर असंगठित कामगार कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस सह मंच के राज्य संयोजक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि पर्यटक हमारी पूंजी है पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें, उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को जल्द ही पहचान पत्र प्रमाण पत्र बनवा कर पीएम निधि योजना के तहत 10000 का लोन दिलाया जाएगा। सभी दुकानदार आपसी एकता भाईचारा बनाए रखें संगठन सबसे बड़ी शक्ति हैं एकता में ही बल है ।

मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सभी दुकानदारों को वेडिंग जॉन को लेकर संघर्ष किया जाएगा, लोक गायक भैया अजीत ने संगठन की मजबूती को लेकर गानों के माध्यम से लोगों को उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर मुकेश कुमार सुधीर कुमार नरेंद्र सिंह नीतीश कुमार शत्रुघ्न रविदास आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Other Important News