December 6, 2024

ख़बरे टी वी – नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत एवं सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार को फूल – माला व अंग वस्त्र से भव्य स्वागत… जानिए पूरी खबर

नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत एवं सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार को फूल – माला व अंग वस्त्र से भव्य स्वागत… 

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा सिलाव के द्वारा नगर पंचायत सिलाव के श्री हिंदी पुस्तकालय में असंगठित कामगारों एवं वेंडर लोगों की एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद जावेद ने की । बैठक में मौजूद वेंडरों एवं कामगारों ने, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत एवं सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार को फूल – माला व अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया।

 

 

मौके पर डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सभी असंगठित कामगार एवं वेंडरों को अधिक से अधिक श्रमिक कार्ड बने ताकि बिहार सरकार एवं भारत सरकार के तहत मिलने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके, उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं के हित में बने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लगभग 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी निबंध प्रमाण पत्र , वेंडिंग जोन का निर्माण, स्वास्थ्य बीमा योजना , पीएम स्व निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है ।

 

 

उन्होंने सभी दुकानदारों को संघर्ष करने के लिए तैयार रहने की अपील की ।लोक गायक ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कहा कि स्वच्छता निर्माण को लेकर जो हमें जिम्मेदारी दी गई है। उसे मैं पालन करते हुए शहरवासियों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा , सिलाव थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि गरीबों वेंडरों की सेवा करना मेरा धर्म व कर्तव्य है आप स्वरोजगार करें किसी भी तरह असामाजिक तत्वों के द्वारा अगर आपको तंग किया जाता है, तो आप थाना में आकर हमें सूचित करें मैं तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान करने का काम करूंगा।

 

 

 

 

इस अवसर पर मोहम्मद अरशद इमाम, मोहम्मद इसराइल ,पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार ,मंजू देवी ,संजू देवी संतोष कुमार ,वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।