December 4, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के सांसद ने कहा उपचुनाव में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी की होगी बंफर जीत….

 

उपचुनाव में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी की होगी बंफर जीत~ सांसद कौशलेंद्र कुमार

Khabre Tv – 9334598481 – रोहित की रिपोर्ट – नालंदा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार 2 विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के जीतने की दावा किए सांसद श्री कुमार दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के लिए प्रचार किए .

उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों की जनता नीतीश कुमार के कार्यों की काफी प्रशंसा की है एवं सहानुभूति दोनों प्रत्याशियों के प्रति है नीतीश कुमार ने जो विकास की रेखा खींची है उससे विपक्षी भयभीत हैं आज सजायाफ्ता कैदी भी चुनाव प्रचार में शिरकत कर रहे हैं

और अपने भ्रष्टाचारी शासन की उपलब्धियों को गिना रहे हैं पूरा दुनिया एवं देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों का डंका है .

सांसद श्री कुमार ने बताया कि अपने 10 दिवसीय तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान चुनाव प्रचार प्रसार में वहां के आम आवाम की आवाज को सुने एवं आम आवाम से जीत की उम्मीद के साथ अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा लौटे उन्होंने बताया कि नितीश कुमार का काम बोलता है

लेकिन विपक्ष में कथनी और करनी में बहुत अंतर है सांसद श्री कुमार ने कहा की बिहार में विकास की गंगा हर जाति धर्म से ऊपर उठकर वह रही है बिहार के विकास की चर्चा पूरे देश मे हो रही है.