नालंदा सांसद ने जिला समाहरनालय परिसर, बिहार शरीफ में वृक्षारोपण किया..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: 28 जून को नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार जिला समाहरनालय परिसर, बिहार शरीफ में वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपना प्रेम प्रकट किए। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रबड़ का पौधा एवं उल्टा अशोक का पेड़ लगाते हुए पर्यावरण को संरक्षित करते हुए इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील लोगों से की। सांसद श्री कुमार ने बताया कि अगर हमें प्रकृति से मिले हर चीज को संजोने की आवश्यकता है। आए दिन पर्यावरण के संतुलन बिगड़ने से दुष्परिणाम सामने दिखाई दे रहा है हमें पर्यावरण को बचाने के लिए एवं हरित बिहार बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है एवं उसकी देखभाल करना है ताकि आने वाले हमारे पीढ़ी हमें याद करें और उन्हें एक स्वच्छ वातावरण हम सब दें। सांसद श्री कुमार ने बतायाकि अब बरसात का मौसम आ गया है और इस समय लगाया गया पौधा जल्दी वृद्धि करता है हम छात्र -युवा, किसान, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी,शिक्षक सहित विभिन्न संगठन सहित पूरे नालंदावासी से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए ताकि हमारा नालंदा हरा भरा हो जाए एवं प्रदूषण कम हो जाए। सांसद श्री कुमार ने बताया की बरसात के मौसम में हम जब वृक्षारोपण करते हैं तो अपने आप में गर्व की अनुभूति होती है और पेड़ लगाना पुण्य का कार्य है। हमें आवश्यकता है अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जन जागरूकता फैलाने की जिसे हमारा प्रदेश जिला हरित हो जाए। सांसद श्री कुमार ने बताया कि वृक्ष के रहने से मौसम संतुलित रहते हैं एवं पेड़ वर्षा लाने में काफी उपयोगी साबित होता है। पेड रहने से हमारे आसपास का वातावरण ठंडा रहता है जिससे हम अधिक स्वस्थ महसूस करते हैं।
