BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पत्र के माध्यम से नालंदा एम पी ने किए….जानिए

 

 

 

 

राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पत्र के माध्यम से नालंदा एम पी ने किए….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री से राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पत्र के माध्यम से किए हैं। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के साथ साथ आसपास जिले के बहुत सारे श्रद्धालुओं का यहां मांग है कि राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। सांसद श्री कुमार ने बताया कि जिस तरह की मेले की व्यवस्था में भारत सरकार के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के सुखद व्यवस्था करने हेतु हर संभव प्रयास किए हैं। सर्वधरों की सुविधा के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग भी इस मेले में किया जा रहा है कुंभ स्पेशल ट्रेन चल जाने से महाकुंभ का दर्शन यहां के लोग भी कर पाएंगे। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के लोगों जितना बनेगा उतना हम करेंगे। इसके लिए दानापुर के डीआरएम से भी फोन पर बात कर स्पेशल ट्रेन व्यवस्था करवाने एवं इसके लिए सुझाव मंत्रालय को भेजने का भी निर्देश दिया।