#nalanda: नालंदा मंडल डाक विभाग ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली गई तिरंगा यात्रा…. जानिए
नालंदा मंडल डाक विभाग ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली गई तिरंगा यात्रा….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान चलाया जा रहा है। इस पर्व को 15 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 अगस्त 2024 से हो चुकी है, जो अगले 6 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
नालंदा मंडल डाक विभाग ने आज तिरंगा यात्रा प्रधान डाकघर कार्यालय से भराव पर चौक से होते हुए श्रम कल्याण केंद्र तक साथी शहर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए प्रधान डाकघर में अपनी यात्रा समाप्त की ।
इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह भरना, देश प्रेम जागृत करना एवं हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना है। जिससे प्रत्येक नागरिक तिरंगे झंडे को अपने घरों में फहराए। डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार के निर्देशन पर आज तिरंगा यात्रा निकल गया जिसमें प्रधान डाकघर के सभी डाककर्मियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया । श्री कुमार ने जिले के सभी लोगों से अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगे झंडे की खरीदारी कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है। साथ ही माननीय सांसद श्री कौलेंद्र कुमार से शिष्टाचार मुलाकात के बाद उन्हें तिरंगा झंडा भेट कर डाकघर की योजनाओं पर चर्चा किया । इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार,डाकपाल अमलेश कुमार, मिथलेश कुमार, नर्रोतम कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित कई डाक कर्मी मौजूद थे।