September 16, 2024

#nalanda : नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता जन संवाद सम्मेलन कर्पूरी भवन बिहार शरीफ में संपन्न…जानिए

 

 

 

 

 

नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता जन संवाद सम्मेलन कर्पूरी भवन बिहार शरीफ में संपन्न…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता जन संवाद सम्मेलन जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु की अध्यक्षता में कर्पूरी भवन बिहार शरीफ में संपन्न हुआ |कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बिहार सरकार के माननीया मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी के निर्देशानुसार, देश के युथ आईकॉन आदरणीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी के मार्गदर्शन में बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होना था इसी कड़ी में आज नालंदा जिला का संवाद का आयोजन हुआ है| उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने वादा किया था की सरकार बनते ही 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे जो की महागठबंधन सरकार में शामिल होते ही उन्होंने पूरा किया|सिंचाई कमाई दवाई सुनवाईऔर करवाई हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी जी के एजेंडा में है सको पूरा करने के लिए हमारे नेता प्रतिबद्ध हैं |उन्होंने जातीय जनगणना करवा करके अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर के पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति के समाज को सम्मानित करने का काम किया हैं|

 

 

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुएकहा कि आज बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान खतरे में हैं|वर्तमान सरकार नागपुर के इशारे पर मनुस्मृति लागू करना चाह रही है| प्रधानमंत्री |देश के लोगों को मूल मुद्दे से भटका करके धर्म के नाम पर बांट रहे है |महंगाई आज चरम पर है |रोजगार के मामले में भारत सरकार शून्य है |उन्होंने कहा कि आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी के मार्गदर्शन में एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के प्रयास से बिहार सरकार ने जातीय जनगणना करा करके एवं आबादी के अनुसार आरक्षण का दायरा बढ़ाकर करके देश और दुनिया में एक मिसाइल कायम की है|रोजगार के मामले में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी जी ने दुनिया के सामने एक लकीर खींची है |इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया |उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुद्दा नरेंद्र मोदी के के 10 वर्ष बनाम तेजस्वी यादव के 15 माह का कार्यकाल होगा |कहा की तेजस्वी जी ने मात्र अपने 15 महीने के कार्यकाल में सिंचाई कमाई दवाई करवाई और सुनबाई की नीति को लागू करते दुनिया के सामने एक लकीर खींचें हैं बिहार में आज दिन प्रतिदिन नौकरियां बांटे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि भाजपा आज राम मंदिर के बहाने अपना राजनीति कर रही है जो कि कहीं से न्यायोचित नहीं है|हिंदू धर्म के सबसे बड़े संत चारों शंकराचार्य के बातों को प्रधानमंत्री अपने सत्ता के अहंकार में ठुकरा रहे हैं|उन्होंने कहा कि प्रभु राम जी हमारे दिल में बसते हैं|भगवान राम हमारे आराध्य हैं राजनीति के मुद्दे नहीं |विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि आगामी चुनाव आदरणीय नेता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं के बल पर हम निश्चित जीतेंगे |

 

 

इस मौके पर माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, माननीय विधायक श्री प्रहलाद यादव, माननीय विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन, माननीय विधान पार्षद कार्तिक कुमार, माननीया विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | मंच का संचालन प्रधान महासचिव श्री सुनील यादव ने किया इस मौके पर हुमायूं अख्तर तारीक, सुनील साव, अनिल महाराज, दीपक कुमार सिंह, मनोज यादव, खुर्शीद अंसारी, कल्लू मुखिया, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रशांत कुमार गुड्डू यादव, देवेंद्र सिंह, जीतू यादव, पवन यादव, बिनोद प्रसाद, सुष्मिता सिंह, नीतू देवी, मनोरमा रानी, मिथिलेश यादव ,गोलू यादव, मोहम्मद महफूज आलम, सरफराज खान, अरूणेश यादव, निधि शर्मा, बजरंगी कुशवाहा, दयानंद सिंह ,नवल यादव, बर्बाद सिंह, बलराम मिस्त्री, मोहम्मद तसव्वर, फारुक आजम, सरफराज खान, रामाशीष यादव सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यकारिणी के लोग जिला कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष मौजूद रहे ।